उत्तरप्रदेश में महिलाओं,बच्चो के साथ दुराचार,अपराध आम बात !

 



बस्ती 24 नवम्बर 2020,उत्तरप्रदेश
 उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों संग हो रहे दुराचार और बढ़ते अपराधों को लेकर आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति को सम्बोंधित 3 सूत्रीय ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गयी है। ‘आप’ कार्यकर्ता सुबह 11.00 बजे शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये।

हाथों में तख्तियां लिये सरकार विरोधी नारे लगाते हुये जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व कलेक्ट्रेट पहुचे और ज्ञापन सौंपकर अग्रसारित करने की मांग की। सौंपे गये ज्ञापन में प्रदेश में अंधेरे व सुनसान इलाकों में सीसीटी कैमरों का जाल बिछाये जाने, महिलाओं और बच्चियों संग हो रहे दुराचार मामलों में लचर रवैया अपनाने वाले अधिकारियों व अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने, आत्महत्या करने वाले लोगों के पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग शामिल है। जिलाध्यक्ष ने कहा कानून इकबाल प्रदेश में खत्म हो रहा है। थानों पर फरियाद नही सुनी जा रही है। ऐसे में योगी सरकार का बर्खास्त किया जाना प्रदेश की जनता के हित में है। ज्ञापन सौंपते समय जनकराज, रामतीरथ, केपी भारती, गंगाराम, राजबहादुर निषाद, ओंकार निषाद, रतन, चन्द्रभान, मो. हासिम खां आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form