जिला भूमि एवम संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

 


बस्ती 21 नवम्बर,उत्तरप्रदेश
, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में जिला भूमि एंव जल संरक्षण समिति तथा जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में गरीब कल्याण/खेत-तालाब, मनरेगा कन्वर्जन तथा नमसा योजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मनरेगा कन्वर्जन्स का भौतिक लक्ष्य 1273 हेक्टेयर तथा वित्तीय 108.27 लाख स्वीकृत किया गया।
 इसके अतिरिक्त गरीब कल्याण/खेत-तालाब योजना में 20 तालाब के लिए 10.50 लाख एवं नमसा (आरएडी) योजना की विकास खण्ड गौर की 100 हेक्टेयर के लिए 40.36 लाख रूपये की परियोजना स्वीकृत की गयी।
 बैठक का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी एसके चक्रवर्ती ने किया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सहायक अभियन्ता लधु सिंचाई राजेश कुमार, उद्यान अधिकारी राजेन्द्र यादव, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, डाॅ0 सुधीर कुमार, वैज्ञानिक आरबी सिंह, अभिषेक प्रजापति, अजय कुमार त्रिपाठी, सुरेश प्रसाद उपस्थित रहें।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form