जनता शिक्षा निकेतन ओडवारा मेंभ्र्ष्टाचार जेडी शिक्षा ने लिए सज्ञान,जिला विद्द्यालय निरीक्षक को लिखा चेतावनी पत्र!

 

बस्ती, उत्तरप्रदेश

जनता शिक्षा निकेतन मुड़वारा बस्ती के प्रबंधकीय का विवाह चरम सीमा पर पहुंच चुका है। वस्तुस्थिति यह है कि स्वर्गीय विश्व देव शुक्ला द्वारा स्थापित है विद्यालय अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है ।60 बीघे से ऊपर की जमीन पर तत्कालीन प्रबंधक द्वारा अवैध कब्जा किया गया था उस कृषि योग्य जमीन से एक भी पैसा विद्यालय के कोष में जमा नहीं किया गया। आवश्यकता से अधिक संपत्ति का दुरुपयोग करने के बाद प्रबंधक के खिलाफ और उनकी विवाद जब रजिस्टार चित फंड्स के गोरखपुर के कार्यालय में चला ।उसके कुछ ही दिनों बाद तत्कालीन प्रबंधक की मृत्यु हो गई उसके बाद अवैध रूप से उन्होंने अपने पुत्र को जनता इंटर कॉलेज द्वारा का प्रबंधन सौप दिया गया, जो असंगत था।

 भूमि दाता और पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय विष्णु शुक्ल के पुत्र सुजीत कुमार शुक्ल ने सभी अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा है कि तत्कालीन प्रबंधक और आज के प्रबंधक द्वारा कृषि योग्य का दुरुपयोग कियाहै ।60 बीघे ऊपर से जमीन पर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है एक भी पैसा विद्यालय के कोष में जमा नहीं किया जा रहा है ।

जिला विद्यालय निरीक्षक और वर्तमान प्रबंधक के दौरे भी है इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत मनोज कुमार गिरि संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती के कार्यालय में किया संयुक्त निदेशक बस्ती मंडल बस्ती ने संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी प्रकार की अनियमितताओं की जांच करते हुए कड़ा पत्र लिखकर कहा है ,कि विद्यालय की भूमि के घोटाले में अनियमित और अनुचरों की नियुक्ति के मामले को जांच कर शीघ्र से शीघ्र हमारे कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए अन्यथा यह माना जाएगा जिला विद्यालय निरीक्षक की वर्तमान प्रबंधक की दुरभिसंधि है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form