मानव तस्करी::महिला गिरफ्तार,पति फरार

 

लखनऊ, ,उत्तरप्रदेश,28 नवम्बर

डोंगरगांव में सामने आए मानव तस्करी का नेटवर्क राजधानी से भी जुड़ गया है । मानव तस्कर गिरोह में शामिल भारतीय जनता पार्टी नेत्री गंगा पांडे की रायपुर से गिरफ्तारी के बाद राजधानी पुलिस भी सक्रिय हो गई है । शहर और ग्रामीण इलाकों की कई महिलाएं व युवतियां गंगा के संपर्क में थी। उल्लेखनीय है कि डोंगरगांव में महिला का अपहरण कर के उसे हरियाणा में बेचने वाले गिरोह की मास्टरमाइंड साजिदा के कहने पर गंगा और उसके पति सहदेव ने सभी के लिए हवाई टिकट बुक कराए थे । इसके अलावा सभी दिल्ली पहुचे थे जहां से पीड़ित महिला को लेकर हरियाणा भी जय गया था । 

डोंगरगांव पुलिस ने गंगा को गुरुवार की रात रायपुर से गिरफ्तार किया था ।जबकि उसका पति फरार हो गया । हालांकि पुलिस उसकी तलाश कर रही है । गरीब और जरूरतमंद युवतियों व महिलाओं को झांसा देकर या जोर जबरदस्ती करके दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचने वाला बड़ा गिरोह सक्रिय है । ग्रामीण इलाकों से कई महिलाएं व युवतियां हर साल इसी तरह गायब हो जाती हैं। डोंगरगांव में मानव तस्करी गिरोह का खुलासा होने और रायपुर से महिला आरोपी के पकड़े जाने के बाद रायपुर पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है ।यही नहीं गंगा से जुड़े लोगों की जानकारी लेना भी शुरू कर दी गई है ।

 डोगरागांव पुलिस ने आरोपी गंगा से पूछताछ के बाद कुछ और लोगों की तलाश तेज कर दी है। बताया जाता है कि राजनीतिक दल से जुड़े होने के कारण गंगा के कई नेताओं से अच्छे संपर्क थे । इस कारण उसके कई काम आसानी से हो जाते थे । रायपुर से महिला की गिरफ्तारी होने के बाद रायपुर पुलिस ने डोंगरगांव पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल के मुताबिक डोंगरगांव पुलिस से मामले की जानकारी मांगी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form