बस्ती -,उत्तरप्रदेश
डॉ० ओम प्रकाश शर्मा वरिष्ठ प्रतिनिधि शांतिकुंज हरिद्वार का जन्मदिन गायत्री शक्तिपीठ बस्ती की यज्ञशाला में समस्त परिजनों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया |
मुख्य जजमान रामचंद्र शुक्ल ने उनके जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि पूज्य गुरुदेव ने उन्हें आँवलखेड़ा शक्तिपीठ का मुख्य प्रबंध ट्रस्टी का दायित्व देकर उन्हें सम्मानित किया था | बसंत पर्व 1984 पर उन्होंने गुरुदेव के चरणों में अपने को समर्पित किया,बस्ती जिले में ग्रामीण क्षेत्रो में मिशन का प्रचार प्रसार किया |उन्होंने कहा कि शर्मा जी सपत्नी शांतिकुंज में रहकर आदर्श शिष्य व साधक के रूप में निवास करते है और हम कार्यकर्त्ताओ के प्रेरणा स्रोत है,हम सभी परिजन उन्हें स्वस्थ दीर्घायु की शुभकामनाये सम्प्रेषित करते है | यज्ञ का सञ्चालन राम प्रसाद त्रिपाठी ने किया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वेश श्रीवास्तव,श्याम पांडेय,हरिशंकर,महेश्वरानंद,वि