विकास कार्यो, मनरेगा, जाब कार्ड में मनमानी का आरोप, जांच की मांग

 



बस्ती ,उत्तरप्रदेश,28 नवमदर
 बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेनीपुर निवासी शिवानन्द,  भिसवा निवासी मोहम्मद इस्माइल, राधेश्याम चौधरी ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास      अधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को शपथ पत्र के साथ शिकायत करते हुये मृतक व्यक्तियों, विदेश में नौकरी के लिये गये लोगों का मनरेगा जाब कार्ड बनाने, फर्जी खाता लगाकर भुगतान किये जाने, मनरेगा द्वारा फर्जी कार्यो के आधार पर भुगतान लिये जाने आदि के मामलों की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, सरकारी धन के दुरूपयोग के रिकबरी किये जाने की मांग किया है।
भेजे शिकायती पत्रों में कहा गया है कि ग्राम प्रधान कमलावती देवी और सचिव शीतला प्रसाद यादव द्वारा मिलीभगत कर सरकारी योजनाओं में व्यापक बंदरबाट किया जा रहा है। एक ही व्यक्ति के नाम से पांच-पांच जाब कार्ड बनवा दिये गये हैं। पोखरा खुदाई सहित अनेक योजनाओं को कागजों में पूरा दिखाकर सरकारी धन हड़प लिया गया। मांग किया है कि बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेनीपुर के विकास कार्यो, जाब कार्ड आदि का भौतिक सत्यापन कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये सरकारी धन के बन्दरबांट की रिकबरी कराया जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form