जौनपुर,उत्तरप्रदेश,40 नम्वबर
सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसियाबहार गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे उसमें सवार सभी पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार भोर की है। लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला ले जाया गया।घायलों में एक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र के निवासी विनोद सिंह अपने परिजनों के साथ सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर गांव में वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने गए थे।
वापस लौटते समय उक्त स्थान पर कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई,जिसमें कार सवार विनोद सिंह, ज्योती, निधी, साक्षी और शिखा गम्भीर रूप से घायल हो गई।आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुँचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद शिखा की हालत नाजुक देख