"
मिल्कीपुर, अयोध्या।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसवार कलां के राजस्व ग्राम सुल्तानपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर चार हजार रुपये की नगदी सहित हजारों का सामान पार कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर इनायतनगर थाने पर दी है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज किया है।
बताया गया कि इनायतनगर थाने के ग्राम सुल्तानपुर निवासी शेषमुनि तिवारी के घर के पीछे से घर के अंदर घुसे चोरों ने चार हजार रुपये की नकदी व उनकी पत्नी की नथुनी, पायल और झुमकी सहित 60 किलो उड़द पार कर दिया। घटना की जानकारी भुक्तभोगी को गुरुवार की सुबह हुई।जब घर के सारे कपड़े व बर्तन बिखरे पड़े थे। शेषमुनि तिवारी ने बताया कि इनायतनगर थाने पर घटना की तहरीर दे दी है।
लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले की प्राथमिकी नहीं दर्ज की है।उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने में उनके गांव के आधे दर्जन घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस ने एक भी घटना की प्राथमिकी न तो दर्ज की है और न ही किसी घटना का पर्दाफाश ही हो पाया है। इनायतनगर इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।