राशनकार्ड बनाइये या शादी कराइये

पतरोदा, महाराष्ट्र 27 नवम्बर

एक शख्स को तहसीलदार ने यह कहकर राशनकार्ड देने से माना कर दिया कि ‘आप शादीशुदा नहीं हैं।' जिसके बाद शख्स घोड़ी संग बारात लेकर तहसीलदार के दफ्तर पहुंच गया और कहने लगा कि आप मुझे राशनकार्ड दीजिए या शादी करा दीजिये।



दूल्हा बनकर घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ तहसील के दफ्तर पहुंचा 
महाराष्ट्र के पाटोदा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को तहसीलदार ने यह कहकर राशनकार्ड देने से माना कर दिया कि ‘आप शादीशुदा नहीं हैं।’ जिसके बाद शख्स घोड़ी संग बारात लेकर तहसीलदार के दफ्तर पहुंच गया और कहने लगा कि आप मुझे राशनकार्ड दीजिए या शादी करा दीजिये। जिसके बाद तहसीलदार को राशनकार्ड तुरंत बनाकर देना पड़ा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form