बस्ती,उत्तरप्रदेश
चिकित्सा दिवस के अवसर पर डॉ नवीन सिंह को धनवंतरी सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ नवीन को यह सम्मान लोक कला सांस्कृतिक संस्थान बस्ती द्वारा प्रदान किया गया है इस संस्थान ने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले तमाम महारथियों को सम्मानित किया है। डॉ नवीन सिंह पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं। जिसके चलते इन्हें धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
सम्मान पाने के पश्चात डॉ नवीन सिंह ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा से हम दुनिया की सारी बीमारियों का इलाज खुद अपने शरीर से ही कर सकते हैं हमें किसी बाहरी चीज की जरूरत नहीं है यह एक औषधि विहीन चिकित्सा पद्धति है जो शारीरिक, आध्यात्मिक नैतिक एवं मानसिक रूप से हमारे शरीर की चिकित्सा करती है. शरीर के अंगों से ही हम सभी बीमारियों का इलाज करते हैं।
इस सम्मान पर की प्रोफेसर डॉ शंकर कुमार सान्याल, प्रोफेसर डॉ एनपी सिंह, डॉ अमरजीत यादव ,योगाचार्य डॉक्टर रमेश चंद्र डॉ प्रदीप टापू स्वामी शंकर नंद सरस्वती डॉ आर एस डवास, डॉ सूर्यनाथ प्रजापति ,प्रोफेसर अर्चना दुबे प्रोफेसर डॉ सिया प्रताप सिंह डॉ सुमित पटेल डॉक्टर नवजोत सिंह डॉ अखिलेश सिंह डॉ शहरोज़ रिज़वी लेखक धर्मेंद्र पाण्डेय, पत्रकार बृहस्पति पांडे, ज्योति सिंह ,सन्नो दुबे ,अनन्या श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं बधाई दी।