गोरखपुर 25 नवम्बर,उत्तरप्रदेश
प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 26 नवम्बर को अपरान्ह 1.30 पर जनपद मे आगमन हो रहा है मुख्यमंत्री जी 1.35 से 1.40 तक श्री वी के सिंह के आवास चिरकुटहा मंदिर पर जायेगे, उसके उपरान्त 2 बजे गोरखनाथ मन्दिर आयेगे। मुख्यमंत्री जी 4 बजे से एनेक्सी भवन मे मा0 केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री एवं विडियो कान्फेसिग के माध्यम से गोरखपुर बाईपास जंगल कौडिया से कालेसर तक के फोर लेन निर्माण कार्यक्रम एवं 5.15 से 5.30 तक दैनिक जागरण के एप का लाचिंग तथा 5.30 से 6.30 तक खिचडी मेले के सम्बन्ध मे बैठक करने के उपरान्त 6.25 से 6.35 तक डा धमेन्द्रनाथ वर्मा के आवास पर जायेगे उसके उपरान्त 6.45 बजे गोरखनाथ मन्दिर आयेगे।
मुख्यमंत्री जी 27 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक विघुत विभाग के सम्बन्ध मे बैठक करने के उपरान्त 11.40 बजे स्वगीय टी0पी0 षाही के आवास पर जायेगे।उसके उपरान्त 11.55 बजे गोरखनाथ मन्दिर आयेगे और अपरान्ह 2 बजे वाराणसी के लिये प्रस्थान करेगे।