बस्ती के बहादुरपुर ब्लॉक में कोरोना की दुबारा दस्तक,जिला प्रसाशन सक्रिय !

 

बस्ती,24 नवम्बर उत्तरप्रदेश
 बस्ती जनपद मर कोरोना का आक्रमण आरम्भ होगया है।
एक ही घर के मासूम भाई-बहन व बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह परिवार बहादुरपुर ब्लॉक के पोखरनी गांव का रहने वाला है। मेडिकल कॉलेज की महिला स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिली है। मेडिकल कॉलेज के आधा दर्जन छात्र-छात्राओं के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कॉलेज के शिक्षकों व स्टॉफ की जांच कराई जा रही है।

पोखरनी गांव में एक परिवार के पॉजिटिव केस के सम्पर्क में आने के बाद परिवार के लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। जांच में दो साल की बालिका व चार साल के बालक के साथ घर का एक बुजुर्ग पॉजिटिव मिला है। कप्तानगंज के महुलानी खुर्द की एक महिला को खांसी-जुकाम की शिकायत पर जांच कराई गई। वह पॉजिटिव मिली है।


साऊंघाट ब्लॉक के सबदेईया की महिला ने ऑपरेशन से पूर्व जिला अस्पताल में ट्रूनेट जांच कराई। वह पॉजिटिव मिली है। बनकटी ब्लॉक के मथौली गांव में बने कंटेंनमेंट जोन का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। बनकटी ब्लॉक के जयविजय गांव की एक महिला ने राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ में आरटीपीसीआर जांच कराई। रैंडम सलेक्शन में हुई जांच में वह पॉजिटिव मिली है।

टीबी अस्पताल में हुई जांच में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। रुधौली चीनी मिल का एक कर्मी भी संक्रमित मिला है। केजीएमयू लखनऊ में एक बुजुर्ग की ट्रूनेट जांच की गई। जांच में वह पॉजिटिव मिला है।

जेल के 67 स्टॉफ की स्वास्थ्य टीम ने किया जांच


शासन के निर्देश पर रविवार को जिला जेल में तैनात 67 स्टॉफ की कोरोना की जांच हुई। सीएचसी मरवटिया व नगरीय स्वास्थ्य की टीम ने डॉ. अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में जेल स्टॉफ की एंटीजन व आरटीपीसीआर सैम्पलिंग की। एंटीजन जांच में किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है। आईडीएसपी के नोडल ऑफिसर डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि शासन के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मलिन बस्तियों, घनी आबादी, कार्यालयों व परिसरों की जांच कर कोरोना संक्रमण का पता लगाना है। 
सावधानी बरतें कोरोना से बचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form