वाराणसी हाईवे पर महरुपुर गांव के पास सोमवार की रात अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक मौत हो गयी। हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके दोनों पैर की हड्डी बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
दोनों युवक एक ही गांव के निवासी हैं और एक ही साथ काम करते थे। जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव निवासी 22 वर्षीय मुकेश यादव और गांव निवासी उसका 25 वर्षीय मित्र आशीष यादव शहर के एक मार्ट में काम करते थे। सोमवार की रात काम खत्म होने के बाद दोनों बाइक से घर जा रहे थे।
हाइवे पर महरुपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हुआ। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया।