मिल्कीपुर, अयोध्या
कुमारगंज थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक युवती की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
बताया गया कि सिधौना गांव निवासी भवानी प्रसाद गुप्ता पुत्र मल्हारी(65) अपनी पुत्री जनक लली (34) को उसके ससुराल से बिदा कराकर अपने घर ला रहे थे। कस्बा कुमारगंज पहुंचने से पहले ही बरईपारा गांव के पास जैसे ही पहुंचे थे कि मिल्कीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से इतना जोरदार टक्कर मारा की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी भवानी प्रसाद गुप्ता की पुत्री ट्रक के चक्के के सामने गिर गई ट्रक का चक्का सिर पर चढ़ते हुए निकल गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। तथा उसके दो बच्चे दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। वही भवानी प्रसाद भी बुरी तरह घायल हो गए जिनको उपचार कराने के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर भिजवाया गया।
घटना की जानकारी जैसे सिधौना ग्राम वासियों को हुई वह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी कुमारगंज पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए अज्ञात ट्रक को पकड़वाने के लिए घेराबंदी करवाई लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर रफूचक्कर हो गया ट्रक के बारे में खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं प्राप्त हो पाई।