हाई स्कूल की छात्रा बनी एक दिन की महिला थाना प्रभारी !


जौनपुर,उत्तरप्रदेश

 शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त करने की मुहिम जारी है, विश्व बाल दिवस पर दसवीं की छात्रा अंशिका को महिला थाने का प्रभारी बनाया गया। अंशिका द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा महिला पुलिसकर्मियों के अवकाश व अन्य कार्य सम्पादित किया । अंशिका ने महिला थाने पर आए फरियादियों की शिकायत को सरलता पूर्वक सुनते हुए उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।


 अंशिका ने कहा कि लड़किया   समस्या को छुपाए नही, बल्कि तुरन्त थाने पर शिकायत जरूर दर्ज कराएं तथा सरकार व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चालाई जा रही सेवाओं जैसे डायल-112, वीमेन पावर लाइन 1090, ट्विटर सेवा , यू0पी0 काप ऐप की मद्द से शिकायत करें। लड़कियों को हमेशा अपराध का जबाब देना चाहिए। महिला हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। अक्सर लोग व लड़कियाँ अपने साथ हुए अपराध को छिपा लेती हैं। 

इससे अपराधी का मनोबल बढ़ता है।  अपर पुलिस अधीक्षक, नगर डा0 संजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन  रजत पाल राव , महिला थाना प्रभारी श्रीमती तारावती देवी, अन्य पुलिसकर्मी व सम्मानित लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form