यूटेक पेंशन बहाली मंच पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, पुरानी पेंशन नीति बहाली के लिये संघर्ष पर जोर

 


बस्ती,उत्तरप्रदेश
  पुरानी पेंशन नीति बहाली के लिये प्रदेश स्तर पर प्रभावी कदम उठाने होंगे। मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजा जा रहा है। जब तक 0पुरानी पेंशन नीति लागू नहीं हो जाता चरण बद्ध संघर्ष जारी रहेगा। यह विचार यूनिक टीचर्स इम्पलाइज कमेटी के प्रदेश  अध्यक्ष प्रदीप सरल ने व्यक्त किया। वे यूटेक पेंशन बहाली मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को प्रेस क्लब में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
कहा कि पेंशन शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों के बुढापे की लाठी है और सरकार ने इसे छीन लिया है। नई पेंशन नीति में सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, उनके परिजनों का भविष्य असुरक्षित है। ऐसे में सरकार पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की दिशा में तत्काल पहल करे। उन्होने हक हासिल करने के लिये एकजुटता पर जोर दिया।


प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत लाल गौतम ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाली के लिये प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध ढंग से लोगों को एकजुट किया जा रहा है। निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम आयेंगे।
यूटेक पेंशन बहाली मंच के प्रदेश संगठन मंत्री सन्तोष पाण्डेय, मयंक गौतम ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के लिये एकजुट हों।
इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरल ने जनपदीय पदाधिकारियों की सूची घोषित करते हुये उन्हें शपथ दिलाया। पदाधिकारियों में संरक्षक चन्द्रभूषण द्विवेदी, अनिल कुमार पाठक जिलाध्यक्ष, मंत्री     धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मनसाराम चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रशान्त बरगाह कोषाध्यक्ष, अविनाश चन्द्र दूबे, हृदय विकास पाण्डेय, अक्षांशु सक्सेना, मनोज कुमार उपाध्याय उपाध्यक्ष, रामभवन मौर्य, अखिलेश कुमार पाण्डेय, अमित कुमार सिंह संगठन मंत्री, राहुल सिंह, रमाशंकर लाल, सुग्रीव भारती संयुक्त मंत्री, धर्मराज, प्रमोद कुमार वर्मा सलाहकार, राकेश कुमार मिश्र, विजय पाण्डेय, सोमईराम आजाद जिला प्रवक्ता, राम सहाय यादव मीडिया प्रभारी, अवधेश कुमार सोशल मीडिया प्रभारी और दीनानाथ को आई.टी. सेल का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त कैलाशनाथ गुप्ता, घनश्याम शुक्ल, अनिल कुमार, अश्विनी सिंह कार्यकारिणी में शामिल हैं।
कार्यक्रम के आरम्भ में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाठक के संयोजन में  पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। हरिकेश प्रजापति, प्रवीण श्रीवास्तव, विजय यादव, मो. असलम, गिरजेश उपाध्याय, लालजी गौतम, राजकुमार वर्मा, राधेश्याम, कुबेरनाथ शुक्ल, चन्द्रशेखर के साथ ही अनेक शिक्षक,  कर्मचारी शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form