जौनपुर।,उत्तरप्रदेश
अन्तर्जनपदीय शातिर दो ड्रग तस्करों को थाना जफराबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने करीब 20 लाख मूल्य के स्मैक एक विटारा ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने बताया कि थानाध्यक्ष जफराबाद धर्मवीर सिंह व एसओजी प्रभारी योगेन्द्र यादव व सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नाथूपुर चैराहे के पास से बिना नम्बर की विटारा ब्रिजा चार पहिया वाहन से भाग रहे अन्तर्जनपदीय 2 ड्रग तस्करों को दबोचा।
पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए उनकी तथा वाहन की तलाशी, जामा तलाशी से वाहन चालक की सीट के पीछे से 02 अलग-अलग प्लास्टिक की पन्नियों मे भूरे रंग का पदार्थ पाया गया।
वाहन चालक ने अपना नाम जितेन्द्र पासवान पुत्र स्व0 रंगी पासवान नि0 मंझनपुर थाना घोसी मऊ, व दूसरे ने अपना नाम राकेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी रूद्रपुर थाना खजनी गोरखपुर बताया तथा वाहन चालक की जेब से एक इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन बरामद हुआ। कड़ाई से पूछने पर बताया कि प्लास्टिक की पन्नीयों मे स्मैक है तथा बरामद इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन से वजन किया गया तो एक पन्नी का वजन 170 ग्राम व दूसरे पन्नी का वजन 85 ग्राम कुल 255 ग्राम आया, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 20 लाख रूपये हैं।
अभियुक्त ने बताया कि हम लोग स्मैक, हेरोईन आदि ड्रग लेकर अपनी चार पहिया वाहन से प्रदेश के जनपदो मे मांग के अनुसार इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन से मापकर चोरी छिपे बेचते है।