किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़े का आरोप, जांच की मांग

 


बस्ती ,उत्तरप्रदेश
 सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचन्द्र चौधरी ने किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य   अधिकारियों को पत्र देकर मामले की जांच और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं अपात्रों को मिले निधि के धन की रिकबरी किये जाने की मांग किया है।
शिकायती पत्र में प्रेमचन्द्र ने कहा है कि कुदरहा विकास खण्ड के ग्रामसभा मंझरिया के हर्रैया  निवासी राजकुमार पुत्र जोखन प्रसाद बस्ती सदर तहसील में संविदाकर्मी कम्प्यूटर संचालक पद पर नियुक्त है। इसका अनुचित लाभ लेकर गांव के ही चन्द्रनरायन पुत्र राम प्रताप, शेषराम उर्फ भोलू पूर्व प्रधानपति से मिलकर लेखपाल आदि को साजिश में करके अपात्रों को लाभ पहुंचा रहे हैं। 
पत्र में कहा गया है कि गांव में कुल 180 लोग किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं इसमें केवल 49 पात्र हैं और शेष लोगों के पास खतौनी तक नहीं है।
प्रेमचन्द्र ने मांग किया है कि अपात्र व्यक्तियों की जांच कराकर पात्रता रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही फर्जीवाड़ा कर किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले लोगों से धन की रिकबरी कराकर उसे सरकारी खाते में जमा कराया जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form