गोरखपुर 21 नवमबर, उत्तरप्रदेश
जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने साधन सहकारी समिति लि0 नगवा, धान क्रय केन्द्र पचैहा, धान क्रय केन्द्र उरूवा तथा साधन सहकारी समिति माहल्नपार का निरीक्षण कर क्रय की स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि छोटे किसानों के धान अनिवार्य रूप से क्रय किये जायें तथा क्रय केन्द्र पर धान खरीद की जानकरी लेते हुए निर्देश दिये कि किसानों के धान के मूल्य का भुगतान समय से हो इसलिए खरीद करते ही उनकी फीडिंग करा दी जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्रों पर किसानों से उनके खरीदे गये धान के भुगतान की स्थिति की भी फोन से वार्ता कर जानकारी ली।
इस अवसर पर डिप्टी आर.एम.ओ. आर.एम
. पाण्डेय सहित पीसीएफ के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डिप्टी आर.एम.ओ. आर.एम
. पाण्डेय सहित पीसीएफ के अधिकारी उपस्थित रहे।