कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान व दर्शन हेतु श्रद्धालु आयोध्या आने से बचे।::कोरोना की आसन्न विभीषिका

अयोध्या

 जिस तरह से करो ना की विभीषिका फिर सर उठा रही है और हमे लीलने को आतुर है ,इसमें

 चारों ओर वैश्विक हाहाकार मचने के और है ऐसे में योगी सरकार ने अयोध्या के कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर यह संकेत साफ तौर पर दे दिया है कि सनार्थी,और दर्शनार्थी आयोध्या न आये, अयोध्या आने  से तमाम खतरे बढ़ सकते हैं और करो ना की त्रासद विभीषका की त्रासदी भी हो सकती है ।

जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने एक अपील जारी करते हुए कहा है कि देश के विभिन्न भागों से लोग जो अयोध्या के पवित्र स्नान के लिए आते हैं और मठों और मंदिरों में रुकते भी हैं ऐसे लोगों से आग्रह है कि सार्वजनिक हित,व अपने हित का ध्यान करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कृपया अयोध्या इस बार आने से परहेज करें । जहां आपके आने में तमाम समस्याएं होंगी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकेगा वहीं जिला प्रशासन को भी आपके साथ ठीक से सद व्यवहार न करने का खेद रहेगा ।ऐसी स्थिति में अनुज झा ने कहा है कि अपने-अपने घरों से ही कार्तिक पूर्णिमा के स्नान का पुण्य प्राप्त करें ।

 समाज अगर सुरक्षित रहेगा तो कार्तिक स्नान बार-बार हो सकता है इस विभीषिका ने फ्रांस जैसे प्रगति शील  देश में कर्फ्यू को आमंत्रण दे दिया है, देश के अनेक हिस्सों में कर्फ्यू लगाने की स्थिति आ सकती है।अभी हैदराबाद में विशेष स्थानों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति को स्वीकार लिया है  ।समाज की नियत है ,इस समाज रहेगा तो हमारी आवश्यकता पड़ेगी इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार की नीतियों का पालन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की बिना अवज्ञा किए हुए हर बात को मानना और मास्टर पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अपने जीवन का एक अंग बना लेना चाहिए।

 अगर हमने ठीक से काम नही किया तो करोना  की विभीषिका किसी



 भी समय हमें हमारे परिजनों को निकल सकती है फिर पछताने के अतिरिक्त और कुछ नहीं होगा ।

 इसलिए एक बार फिर जिलाधिकारी ने आग्रह किया है कृपया अयोध्या न आये। इस अपील को अयोध्या के संत समाज का भी समर्थन प्राप्त है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form