जौनपुर,23नवम्बर,उत्तरप्रदेश
कोरोना का वायरस प्राण घातक बनता जा रहा है। लोग है कि जागरूक होने का नाम नहीं ले रहे है। बाजारों में बिना मास्क के घूमने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। लोग कोरोना वायरस को बुखार, खांसी और जुकाम मानकर बेफ्रिक होकर बिना मास्क लगाकर घूम रहे हैं। दुकानों पर बैठे व्यापारी इस लापरवाही के भागीदार है। व्यापारी चाहे तो दुकानों पर आने वाले हर व्यक्ति को बिना मास्क के सामान न दे और उनके हाथों को सैनिटाइज कराकर कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते हैं।
आस-पास के राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी अलर्ट है। रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों के रेंडम नमूने के लिए निर्देश दिये गए। बताया जा रहा है कोरोना से संक्रमित हुए लोग अगर दोबारा उन्हें कोरोना के लक्षण से संबंधित कोई दिक्कत हो रही है तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर अपनी जांच कराए। जहां तक हो सके सर्दी से बचाव करें। चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी का पालन हर हाल में करें। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होरही है।