गृहस्थ की गृहस्थी जलगयीं,दाने दाने को लाले

 


"आग में जलकर गरीब की गृहस्थी जलकर हुई राख"

मिल्कीपुर, अयोध्या।
   मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम घुरेहटा मजरे बरुआ बाबा निवासी एक दलित का मकान जलकर राख हो गया।बताया गया कि ग्राम घुरेहटा मजरे बरुआ बाबा निवासी दलित लहूरी पुत्र सुखलाल का कच्चे व छप्पर के मकान में शुक्रवार को अचानक आग लग गई।
जिससे उसकी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई।भुक्तभोगी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर लगी आग में शरीर पर पहने कपड़े के अलांवा कुछ भी नहीं बचा है। ग्रामीणों की सूचना प

र अग्निशमन की टीम व कोतवली इनायतनगर पुलिस मौके पर पहुची लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form