"आग में जलकर गरीब की गृहस्थी जलकर हुई राख"
मिल्कीपुर, अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम घुरेहटा मजरे बरुआ बाबा निवासी एक दलित का मकान जलकर राख हो गया।बताया गया कि ग्राम घुरेहटा मजरे बरुआ बाबा निवासी दलित लहूरी पुत्र सुखलाल का कच्चे व छप्पर के मकान में शुक्रवार को अचानक आग लग गई।