काँग्रेस पार्टी की रीढ़ है सेवादल

 


बस्ती, 22 नवम्बर 2020,उत्तरप्रदेश
 कांग्रेस सेवादल की बैठक कटेश्वरपार्क स्थित पार्टी दफ्तर पर जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में हुई। सांगठनिक विस्तार, आगामी विधानसभा चुनाव में सेवादल की भूमिका और प्राथमिक स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि एवं पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने सेवादल कांग्रेस की रीढ़ है।

गठन से लेकर आज तक सेवादल के कार्यकर्ताओं ने हमेशा पार्टी की नीतियों को गांव, खेत खलिहान तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। सेवादल के प्रतिशक्षित कार्यकर्ता सांगठनिक ताकत को दोगुना कर देते हैं। उन्होने कहा आगामी चुनावों में बहुत कुछ सेवादल पर निर्भर करेगा। सेवादल के कार्यकर्ता साफ नीयत और मन से कांग्रेस के साथ खड़े रहते हैं। जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा सेवादल से पार्टी को जो उम्मीदें हैं उस कार्यकर्ता पूरी क्षमता से लगेंगे। उन्होने कहा 28 दिम्बर को पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमशंकर द्विवेदी, रामभवन शुक्ल, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, शीतला शुक्ला, सूर्यमणि पाण्डेय, सुरेन्द्र मिश्र, राणा प्रताप सिंह आदि ने सम्बेधित करते हुये पार्टी को आगामी चुनावों में जीत दिलाने के लिये पूरी क्षमता के साथ योगदान देने को कहा। बैठक में दीपक पाण्डेय, अरूण पाण्डेय, श्यामसुन्दर, सलाहुद्दीन, महेन्द्र श्रीवास्तव, पवन कुमार शर्मा, उदयराम यादव, प्रशान्त पाण्डेय, गोरख प्रसाद चौधरी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, रंगीलाल, नागेन्द्र प्रताप सिंह, नागेश चन्द्र श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद चौधरी, राजीव साहनी, रामफेर गौड़, मनोज गौतम, अतीउल्लाह सिद्धीकी, प्रसन्न नारायण दूबे, राजेश चौधरी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form