हर्ष फायरिग में गिरफ्तार करने गए प्रशिक्षु आई पी यस सहित अन्य पुलिए कर्मियों की बड़ी मुश्किल से बची जान !

 


काशीपुर,उत्तराखंड
होनी अनहोनी साथ चलते है,ऐसे ही एक प्रकरण काशीपुर जनपद के है।शादी समारोह में हवाई फायरिंग करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर गुरुवार तड़के दबंगों ने फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ 13 राउंड फायरिंग से पुलिस टीम सकते में आ गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। हमले में प्रशिक्षु आईपीएस समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल जान बचाई। बाद में पुलिस ने फायरिंग करने के आरोपियों एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुुु र  राजेश भट्ट ने बताया कि बुधवार रात हल्द्वानी रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में विवाह समारोह चल रहा था। समारोह में केलाखेड़ा के ग्राम बरवाला निवासी संजीव पाठक और मनी मुड़िया गांव निवासी अनिल कुमार शर्मा भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि संजीव और अनिल के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई।


आरोप है कि अनिल ने हवाई फायर कर संजीव को जान से मारने की धमकी दे डाली। इस पर संजीव पाठक ने देररात कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद आईपीएस सर्वेश पंवार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी अनिल शर्मा के घर ग्राम मनी मुड़िया में सुबह करीब चार बजे दबिश दी। अनिल के घर पहुंचने पर पुलिस ने हूटर बजाये और माइक पर आरोपियों को घर से आने को कहा।

काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया तो पुलिस गेट से अंदर घुसने लगी। इसी बीच अचानक भीतर से पुलिस टीम पर फायरिंग होने लगीं। बताया जा रहा है कि अनिल और उसके दो बेटों ने लाइसेंसी बंदूकों से 13 राउंड फायर किये। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। जवाब में पुलिस टीम ने भी तीन राउंड हवाई फायरिंग किए।

बाद में पुलिस ने किसी तरह आरोपी अनिल, उसके बेटों विशाल शर्मा और तुषार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर, 12 बोर की एक डबल बैरल बंदूक, 32 बोर के सात जिंदा कारतूस, 12 बोर के छह जिंदा कारतूस बरामद किये गये। पुलिस ने घर से दो कारें और एक ट्रैक्टर भी कब्जे में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

आसपास के थाने से भी फोर्स पहुंची
प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार व पुलिस टीम पर हमले की सूचना फ्लैश होते ही आसपास के थानों और चौकियों की पुलिस फोर्स आनन फानन में ही घटना स्थल पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिये कहा था। लेकिन, आरोपियों ने आत्मसमर्पण के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बचाव में तीन राउंड फायर किए। इसके बाद आरोपी घर के पिछले दरवाजे से बाहर भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form