बलरामपुर में मृत पत्रकार की पत्नी को पुलिस की बात पर भरोसा नहीं!




मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

 उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पत्रकार और उनके मित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत के मामले में पत्रकार की पत्नी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक की पत्नी विभा सिंह ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘दो दिन में घटना का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वह अपने बच्‍चों समेत आत्‍मदाह कर लेंगी।’


 विभा सिंह ने कहा, ‘घर आए अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि दो दिन में घटना का खुलासा कर दिया जायेगा, लेकिन पुलिस की बात पर उसे भरोसा नहीं हो रहा है।’ उल्‍लेखनीय है कि शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के कलवारी गांव में स्थित अपने मकान में पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक और उनके मित्र पिंटू साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत हो गई थी। राकेश के पिता ने अपने पुत्र की हत्‍या का आरोप लगाया है।

 उनके अनुसार उनके बेटे और उसके साथी को जला कर मारा गया है। उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने पत्रकार की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिये कि जब राकेश सिंह निर्भीक ने प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी तो उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी। इस संदर्भ में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक और घटना से संबंधित देहात कोतवाली क्षेत्र के थानाध्यक्ष से संपर्क करने का बार-बार प्रयास किया लेकिन किसी से बात नहीं हो सकी। सूत्रों के अनुसार इस मामले में रविवार से अब तक पुलिस पांच लोगों से पूंछ-तांछ कर चुकी है लेकिन वह किसी मुकाम पर नहीं पहुंच पाई है। फोरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल सर्विलांस से अपराधी तक पहुंचने का सुराग खोज रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form