बस्ती, उत्तरप्रदेश
आसन्न कोविड-19 अर्थात कोरोना की खतरे व प्रभाव को कम करने की नियति व नीति से बस्ती का पुलिस प्रशासन आज प्रातः 8 बजे से सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है.कृपया घर से तभी निकले जब मास्क लगाएं हो अन्यथा चालान का दंड देश हित मे भोगना पड़ सकता है।
इसीलिए दोगज की दूरी,मास्क है जरूरी!!