बस्ती, उत्तरप्रदेश
रामनगर के ब्लाक प्रमुख और चौधरी कंस्ट्रक्शन के मालिक राम नरेश चौधरी को बड़ी राहत मिली है ,बालू के अवैध कारोबार में 1 साल 1 साल 10 माह पहले काली सूची में डाले गए ब्लॉक प्रमुख को भूतत्व खनिज विभाग काली सूची से हटाने का आदेश जारी कर दिया है ।सूची में डालने का आदेश 30 जनवरी 1919 को दिया गया था।
इस आदेश के विरुद्ध चले गए थे उनके पक्ष में वहां फैसला हुआ। निरस्तीकरण सहित अन्य देयो की कार्य वही यथातबजारी रहेगी। रामनगर के ब्लाक प्रमुख नोवगव ! निवासी रामनरेश चौधरी की फार्म चौधरी कंस्ट्रक्शन के नाम पर 5 साल के लिए बालू खनन का पट्टा हुआ था ,अल्यभी एक ही साल बीता था कि उनकी फर्म पर अवैध खनन का आरोप लग कर करोड़ों की बकाया की धनराशि का आटोप लग गया ,इसी आरोप में30 जनवरी 1919 को तत्कालीन जिलाधिकारी ने फर्म को काली सूची में डालते हुए आदेश दिया के यह फर्म अब काली सूची में रहेगी इसे किसी भी प्रकार का कारोबार करने की स्वतंत्रता नहीं रहेगी ।इस आदेश के विरुद्ध चौधरी ने शासन में अपील की और वह निर्णय उनके पक्ष में हो गया ।
चौधरी ने कहा है कि लोगों ने मुझे अनायास ही फसाया,मेरेउपर आरोप पूर्वाग्रह युक्त,द्वेष युक्त है।