गोरखपुर-,फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र मतदान की सम्यक प्रक्रियाएं पूर्ण--डीयम,सन्तकबीरनगर

               संत कबीर नगर 23 नवम्बर 2020उत्तर

 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में           संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुये आगामी गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 के तैयारियों की अद्यतन स्थिति, जनपद में सरकारी एवं गैर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही सहित सहित राजस्व कार्यों की समीक्षा किया।

                   आगामी 01 दिसम्बर 2020 को होने वाले गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 की तैयारियों सहित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती, चुनाव ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, मतदान दिवस पर मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग आदि की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नें सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कुल 07 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसके सापेक्ष पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के विशेष निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। जिलाधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान बनाये गये शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही एवं निस्तारण का निर्देश दिया।

                   बैठक के अगले चरण में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नें जनपद में सरकारी जमीनों, तालाबों, चारागाहों सहित अन्य किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे/अतिक्रमण की दशा में प्रभावी कदम उठाते हुये अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये कब्जा हटवाने का निर्देश दिया तथा जनपद के सभी विभागाध्यक्षों को आगामी 10 दिसम्बर तक इस आशय का प्रमाण पत्र देने का भी निर्देश दिया गया कि उनके विभाग से सम्बन्धित भूमि पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा नहीं है और यदि है तो उस प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अवैध कब्जा हटवाया जाये। उल्लेखनीय है कि जनपद के सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारी अध्यक्षता में एन्टी भू-माफिया कमेटी का गठन किया गया है, जिसका कार्य तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे/अतिक्रमण पर कार्यवाही करना है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर निकायों में भी सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने तथा खलीलाबाद स्थित बरदहिया बाजार में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु सड़क पर लगने वाली दुकानों को अन्यत्र व्यवस्थित कराये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी गण, तहसीलदार गण सहित समस्त समस्त सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form