युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़ने की पहल हो !

 


बस्ती 23 नवम्बर 2020  उत्तरप्रदेश
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 24 नवम्बर को बेगम खैर बालिका इण्टर कालेज के परिसर में आयोजित होगा। इसी विद्यालय के परिसर में 30 नवम्बर को कार्यक्रम में चयनित कलाकारों को मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी इन्द्रजीत मौर्य ने दी है।
उन्होने बताया कि जनपद एवं मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकनृत्य (फोक डांस), लोकगीत (फोक सांग), एकांकी (वन एक्ट प्ले), क्लाशिकल ओकल (हिन्दुस्तानी), कर्नाटक ओकल, सितार वादन, बाॅसुरी वादन, भरत नाट्यम, कत्थक नृत्य, कुचीपुडी नृत्य, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, एक्सटेम्पोर (इलोक्यूशन), मार्शल आर्ट आदि विधाए शामिल है, जो पुरूष एवं महिला वर्ग में सम्पन्न कराया जायेंगा।
मण्डल स्तर के चयनित कलाकरों को 03 दिसम्बर को जोन स्तर पर तथा 07 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु भेजा जायेंगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का मार्ग व्यय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग वहन करेंगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form