केदार नाथ दूबे
संत कबीर नगर ,उत्तरप्रदेश
जिले में मछली के विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की पीट पीट कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया मंगलवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के चौरी गांव में मछली के विवाद में भतीजे चाचा की पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने बुजुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया पूरे मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली क्षेत्र में आने वाले चौरी गांव का है जहां के रहने वाले 62 वर्षीय सैयद अली की मछली विवाद को लेकर आपस में कहासुनी हो गयी . इसी बीच सैयद अली के भतीजे लियाकत अली ने सैयद अली के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया.
लहूलुहान होकर लियाकत अली जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने लियाकत अली को मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले पर एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि दो सौ के मछली विवाद को लेकर चाचा भतीजे में मारपीट हुई जिसमें 62 वर्षीय सैयद अली की मौत हुई है. मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है l