समाज में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 29 नवम्बर दिन रविवार को शास्त्री चौक से नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ बस्ती द्वारा वॉक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन किया गया। यह वॉक शास्त्री चौक से जिलाधिकारी आवास होते हुए कंपनी बाग चौराहा होकर पुनः शास्त्री चौक पर आकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी, विधायक रुधौली संजय जायसवाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस अंकुर वर्मा समेत पाँच सौ से अधिक लोगों ने मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिग बनाते हुए पैदल चलकर पूरे विश्व को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बस्ती वासियों ने एकजुट होकर कोरोना के प्रति अपनी जागरूकता को प्रदर्शित किया है तथा लोगों को इस महामारी के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया ऐसे प्रयासों से प्रशासन के कार्यो को बल मिलता है तथा उसे लागू करने में आसानी होती है।
विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी ने कहा कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है। लोगों को इससे बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करना चाहिए।
विधायक रुधौली संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु हमें सदैव मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करना चाहिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने वॉक अगेंस्ट कोरोना की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचना चाहिए तथा हमेशा मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष भावेश पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष हमने बस्ती मिनी मैराथन को कोरोना महामारी के कारण नया रूप प्रदान करते हुए वॉक अगेंस्ट कोरोना का आयोजन किया। हमारा प्रयास है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को इस बीमारी की गंभीरता के प्रति जागरूक किया जाए।
कार्यक्रम संयोजक नवीन त्रिपाठी ने पूरे टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है। निश्चित ही यह वॉक पूरे विश्व को कोरोना से बचाव के उपाय का संदेश देगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता अनूप खरे, मनमोहन श्रीवास्तव, नीलम सिंह, स्काउट गाइड कमिश्नर कुलदीप सिंह,कुलविंदर सिंह, चित्रांश क्लब, सोशल क्लब, NHAI टोल प्लाजा चौखडी की टीम, विवेक मणि, अभिषेक ओझा, नवीन त्रिपाठी, रामप्रताप सिंह, रितिकेश सहाय, काजी फरजान, रत्नेश, वैभव, ओमकार, विमल, गौरव, सुधांशु, सुरेंद्र, अंकिता, अनामिका, हिमांशु, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।