"विद्युत करंट की चपेट में आने से दो राजगीर मिस्त्री झुलसे"

 



बीकापुर,अयोध्या।
मजदूरी करने गए दो राजगीर मिस्त्री विद्युत करंट की चपेट में आने से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अमित राय ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के कटारी  गांव के निवासी लालमणि 45 वर्ष एवं करनपुर निवासी मुकेश विश्वकर्मा 28 वर्ष राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। रविवार सुबह दोनों लोग काम करने के लिए  पड़ोसी गांव  किलाहना निवासी एक व्यक्ति के यहां गए थे। वहां काम करने के दौरान लोहे के पाइप को ऊपर उठाते समय ऊपर से गुजर रहे विद्युत पोल और विद्युत तार में टच हो गया। जिससे लोहे के पाइप में विद्युत करंट प्रवाहित होने से दोनों लोग झुलस गए। चिकित्सक अमित राय ने बताया कि चोटहिलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
"

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form