बच्चो को दीगयी सुरक्षा बेंड की सम्यक जानकारी !

 


बच्चों ने सीडीओ, एसपी को बांधा सुरक्षा बैण्ड, दिया चाइल्ड लाइन की जानकारी


बस्ती ,उत्तरप्रदेश


चाइल्ड लाइन इण्डिया फाउन्डेशन की पहल पर 7 दिवसीय दोस्ती सप्ताह का आयोजन दूसरे दिन भी जारी रहा। बच्चों ने पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा और मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को  गुलाब का फूल भेंटकर सुरक्षा बैण्ड बांधा। आग्रह किया कि अधिकारी बच्चों की सुरक्षा के लिये सदैव सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे।


चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर शबनम गौतम ने बताया कि 7 दिवसीय दोस्ती सप्ताह  में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित हैं। सुरक्षा बैण्ड बांधने का उद्देश्य ऐसे बच्चों को बचाना है जो कहीं संकट में हैं।


ग्रामीण विकास सेवा समिति के जन पैरवी अधिकारी पंकज ने बताया कि चाइल्ड लाइन द्वारा जनपद में अब तक सैकड़ों बच्चों का संकट में सहयोग करने के साथ ही उन्हें नया जीवन देने में सहयोग किया गया है। 1098 पर फोन करके इसकी सेवायें ली जा सकती है।


सुरक्षा बैण्ड बांधने वालों में ज्योत्सना, रूही, मयंक, महिमा, कृष्णा, जिया आदि बच्चे शामिल रहे। चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य प्रियंका चौधरी, चंदन शर्मा, नीलम सिंह, अभिनव आदि ने अधिकारियों को कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिया। 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form