अयोध्या कलक्टर ने मिलकीपुर में तरोली ग्राम प्रधान के अधिकार पर लगाया ब्रेक

डीएम ने तरौली प्रधान के अधिकार किये सीज"


 


 


* संचालन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी हुई


 


 गठित।


 


 


मिल्कीपुर, अयोध्या।


 


   मिल्कीपुर ब्लॉक के ग्राम तरौली उर्फ (तारडीह) में वित्तीय प्रशासनिक अनियमितता पाये जाने के बाद जिलाधिकारी ने प्रधान के अधिकार सीज करते हुए पंचायत के कार्य संचालन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। जिलाधिकारी की इस बड़ी कार्यवाही के बाद हड़कम्प मच गया है।


 


 


तरौली निवासी राशिद हुसैन ,आरिफ हुसैन,अंजुम अख्तर व अन्य द्वारा दिनांक 22 सितम्बर 2019 को आयुक्त अयोध्या मण्डल को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर जॉच हुई जिसमें वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता पाये जाने पर डीएम ने यह कार्यवाही की है। 


 


 नामित जांच अधिकारी सहायक निदेशक राष्ट्रीय बचत एवं सहायक अभियंता द्वितीय सिंचाई खण्ड द्वारा 07 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी को प्रेषित जांच आख्या में तरौली प्रधान मशरूर के ऊपर पंचायत में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में 27982 रूपये की वित्तीय अनियमितता करने, इंडिया मार्का टू हैंडपंप की मरम्मत से निकले स्टाक की नीलामी न करने, एवं अन्य प्रकरण में भी दोषी पाए जाने के बाद ग्राम प्रधान मशरूर से स्पष्टीकरण मांगा गया था। निर्धारित अवधि में कोई स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने  ग्राम प्रधान को पुनः अंतिम अवसर देते हुए स्पष्टीकरण मांगा। फिर भी ग्राम प्रधान द्वारा निर्धारित समयावधि में कोई स्पष्टीकरण नहीं प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार ग्राम प्रधान मसरूर खाँ को वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितता का दोषी पाया गया।


 


   जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान मसरूर के अधिकारों को सीज करते हुए ग्राम पंचायत के कार्य संचालन हेतु ग्राम पंचायत के तीन सदस्यों मु० शरीफ, सुनीता, पूनम की समिति गठित कर दी तथा प्रश्नगत प्रकरण की अंतिम जांच हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं अधिशाषी अभियंता सरयू नहर खण्ड अयोध्या को अंतिम जांच अधिकारी नामित किया है


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form