अपहरण का प्रदेश उत्तरप्रदेश

अपहरण पर अपहरण, हाय रे जंगलराज


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


मेरठ में शास्त्रीनगर इलाके से सोमवार को ट्रांसपोर्टर के 15 वर्षीय बेटे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। अपहर्ताओं ने उसकी रिहाई के बदले 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। एसएसपी ने कई टीमों को बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगा दिया है।शास्त्रीनगर सेक्टर-12 स्थित मकान नंबर 151 में ट्रांसपोर्टर आसिफ रहते हैं। आसिफ अपनी पत्नी अनम और 3 वर्षीय बेटी इनाया को लेकर पैतृक गांव राधना (किठौर) के लिए सोमवार सुबह 10 बजे घर से निकले।


घर पर उनका 15 वर्षीय बेटा आरिफ और 12 वर्षीय बेटी आयशा थे।दोपहर करीब ढाई बजे आयशा घर की छत पर खेल रही थी, तभी उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में आरिफ को जिंदा देखने के बदले 50 लाख रुपए की डिमांड की गई। वह भागकर नीचे पहुंची तो भाई घर में मौजूद नहीं मिला। गेट पर एक चिट्ठी पड़ी हुई थी, जिसमें रुपयों की डिमांड की गई थी।


अगवा हुआ आरिफ शहर के प्रमुख राधा गोविंद स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। एसएसपी अजय साहनी के अनुसार जिस कागज पर पैसे की डिमांड की गई है, वह छात्र की कॉपी का है। कॉपी बरामद कर ली गई है। हैंडराइटिंग का मिलान किया जा रहा है। छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए कई टीमें बना दी गईं हैं। सीसीटीवी और सर्विलांस टीमों को भी लगा दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form