पिकप पलटी 6 घायल

 


 जौनपुर,,उत्तरप्रदेश,30 नवम्बर 
 खेतासराय कस्बे के जोगियाना मोहल्ला के निकट सोमवार की सुबह पिकअप के धक्के से सवारियों से भरी आटो नाली में चला गया। पांच महिला सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।   घटना के बाद पिकअप समेत चालक फरार हो गया। बताते है कि खेतासराय-शाहगंज मुख्य पर शाहगंज से सवारी लेकर एक आटो खेतासराय की तरफ आ रहा था। 
जब जोगियाना मोहल्ला के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज गति से अनियंत्रित पिकअप ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे आटो क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बगल स्थित नाली में चला गया। जिसमें बिलारमऊ निवासी 25 वर्षीया पूजा, 32 वर्षीया सोना, 45 वर्षीया प्रमिला, नौली निवासी 35 वर्षीय राजू, 32 वर्षीय सोना, मनेछा निवासी ऑटो चालक अब्दुल्ला घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form