अजीव तरकीब जब सोना 69 का पकड़ा गया तब अवैध था ,घण्टो बाद वैध होगया।

 बस्ती, अयोध्या,उत्तर प्रदेश

अजीब स्थिति है कल तक जो सोना अवैध माना गया विभाग के अधिकारियों  नियमानुसार मानकर के वैध घोषित कर दिया ।69 लाख का अबैध सोना रात भर में ही

 सोना नंबर दो से नंबर एक का हो गया ।इसका प्रमाण पत्र जिसने चोरी पकड़ी थी उसी अधिकारी ने जी अयोध्या के सचल दल जाच अधिकारी है ,आलोक तिवारी  ने कर दिया।लोग बाद की आवाज सुना जा रहा है जिस समय सोना पकड़ा गया उस समय किसी भी प्रकार का कोई भी व्यापारी के पास वैध रसीद नही थी।पर चंद घंटे बाद व्यापारी के पकडे गए सोने को नंबर 1 में कर दुर्भाग्य इस

  बात का है  की क्या  वास्तव में पारदर्शिता से अगर पकड़ा जाता तो 70 लाख का राजस्व सरकार को मिलता ।परंतु स्थिति खराब है और छोड़ भी दिया ।एक अधिकारी का कहना है कि जब तक विभाग में सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए बजट का प्रावधान नहीं होता, जब तक विभाग में सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए बजट का प्रावधान नहीं होता अच्छे मोहरेपैदा करना कठिन काम है ।स्थिति यह है कि लखनऊ ,,गोरखपुर अयोध्या ,जोन में पहली बार इतिहास में इतनी बड़ी धरपकड़ की कार्यवाही हुई ।प्रदेश के मुखिया का कहना है अपराध पर अंकुश लगे पर ?

 कहां जा रहा है कि अगर बस्ती और संत कबीर नगर  का सचल दस्ता भी सक्रिय हो जाए तो सरकार को करोड़ों रुपए को चुना लगने से बचाया जा सकता है


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form