जौनपुर,उत्तरप्रदेश
देव दीपावली पर चैकियां धाम में उतरेगा स्वर्ग। 51 हजार दीपों से जगमायेगा मन्दिर और सरोवर। उक्त आयोजन मां श्री शीतला कार्यसमिति जौनपुर द्वारा 30 नवम्बर दिन सोमवार को सायं 5 बजे से होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी ने बताया कि 51 हजार दीपों से देव दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन सुनिश्चित है। मन्दिर प्रबन्धक अजय पण्डा ने बताया कि उक्त आयोजन मां श्री शीतला धाम कुण्ड शीतला चैकियां में होगा। वहीं आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अनिल सोनकर, कोषाध्यक्ष संजय श्रीमाली व महामंत्री जयबिन्द माली ने उक्त अवसर पर भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।