सेंटअप बॉक्स रिचार्ज के बहाने बदमाशों ने घर मे घुस कर 38 वर्षीय महिला डेंटिस्ट की गला रेत कर की हत्या

 आगरा,वस्ती,उत्तरप्रदेश

आगरा के 38 वर्षीय डेंटिस्ट डॉक्टर निशा सिहल का घर के अंदर घुस कर सेटअप बॉक्स को रिचार्ज करने का बहाना बनाकर आए एक से अधिक बदमाशों ने धारदार हथियार व चाक़ू से गला रेत कर हत्या कर दी ।और उसी समय उनके दोनों बच्चे क्रमशः 4 और 8 साल के दूसरे कमरे में थे।

 इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले अभी पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है ।पुलिस की सफाई है कि घटनाक्रम में लूटपाट के नियत से बदमाश आए थे ,परंतु आम जनमानस के गले के नीचे बाद उतर नहीं रही है ।इस तरह के गंभीर घटनाएं प्रायः घट रही हैं और पुलिस उसको जांच करने और जांच दफनाने के कर्मकांड तक अपने को सीमित किए हुए हैं।

 डॉ निशा की हत्या कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह है ?जब परमात्मा का दूसरा रूप जान माने जाने वाले डॉक्टर ही नहीं सुरक्षित हैं तो फिर आम आदमी के सुरक्षा की गारंटी कौन देगा इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई है इस पर। लगना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form