गोरखपुर -,फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु पार्टियां 30 नवम्बर को प्रात 10 बजे प्रस्थान करेंगी !

 


बस्ती 20 नवम्बर ,उत्तरप्रदेश
 उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªट का प्रशिक्षण पुलिस लाइन सभागार में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने की जिम्मेदारी होती है। जोनल और सेक्टर मजिस्टेªट का पोलिंग बूथ और जिला निर्वाचन अधिकारी के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होता है।  
उन्होने निर्देश दिया कि जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªट अपने आवंटित क्षेत्र का भ्रमण कर लें तथा मतदेय स्थल के क्षेत्र में संवेदनशीलता की पहचान कर लें। इसके लिए लोगों से मिलकर व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करना होगा। संवेदनशीलता की स्थिति के बारे में संबंधित उप जिलाधिकारी को अवश्य अवगत करा दें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी बूथों का गहनता से निरीक्षण करें। यह भी देख ले कि बूथ पर प्रकाश, छाया, पेयजल, शौचालय, रैम्प एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था हो। किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर इसकी जानकारी खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दें।
उन्होने निर्देश दिया कि मतदान पार्टी 30 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से प्रस्थान करेंगी। अतः उक्त समय पर अवश्य उपस्थित रहें। सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदान पार्टियों को समय से सामग्री प्राप्त हो जाय। उन्हे निर्धारित वाहन से मतदेय स्थल की ओर रवाना करेंगे। यदि कोई कमी हो तो उसे रवानगी से पहले पूरा करा लें।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 विवेक ने बताया कि मतदान शुरू होने की सूचना प्रत्येक सेक्टर मजिस्टेªट मोबाइल के द्वारा अपने जोनल मजिस्टेªट को देंगे। उसके बाद चुनाव समाप्त होने तक क्षेत्र में रहेंगे तथा नियमित अन्तराल पर आवश्यक सूचनाए देते रहेंगे। प्रत्येक दो घण्टे पर चुनाव का प्रतिशत कंट्रोल रूम को बताते रहेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पीठासीन अधिकारी द्वारा सभी सामान जमा करने के बाद ही लिखित रूप में उन्हें कार्यमुक्त किया जाय। इस दौरान सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form