पाकिस्तान और मनमोहन सरकार के बीच फिक्स था मुम्बई 26/11 का हमला,गृह मंत्रालय के पूर्व अंदर सेक्रेटरी वीएस मणी का दावा !

 बस्ती भोपाल

गृह मंत्रालय के पूर्व अंडर सेक्रेट्री आरवीएस मणि ने मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकी हमलों को पाकिस्तान और तब की सरकार के बीच फिक्स मैच बताया हैम मणि ने दावा किया है कि 26 /11 का मुंबई हमला पाकिस्तान और तब की सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय का फिक्स मैच था ,क्योंकि उस दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय की ज्यादातर अफसर आतंकवाद पर होने । वाली सालाना गृह सचिव स्तर की वार्ता के लिए इस्लामाबाद में थे वह वार्ता बढ़ाकर है 25  नवंबर  पाकिस्तान में होनी थी , वहां पहुंचकर उसके तारीख बढ़ाकर 26 नवंबर कर दी गई और मुझे लखनऊ भेज दिया गया।
इसी बीच आधी रात को हमला हुआ उन्होंने आगे कहा कि हिंदू आतंकवाद एक कोरी परिकल्पना है । जिसे जानबूझकर केंद्र सरकार में मौजूद तब के कुछ बड़े नेताओं और पुलिस अफसरों ने मिलीभगत करके प्रचारित किया । फिर सबूत  गढ़े। उनका मोटिव क्या था यह तो नहीं पता, लेकिन इस कारण असली   आतंकवादी  तो जरूर बच निकले ।
मणि राष्ट्रीय सुरक्षा मंच की ओर से अपनी चर्चित पुस्तक "हिंदू टेरर इन साइड अकाउंट आफ होम मिनिस्ट्री आफ होम" अफेयर्स पर आयोजित विमर्श में हिस्सा लेने के भोपाल गए थे ।
उन्होंने दावा किया मुंबई हमले में ज्यादातर आतंकवादियों के हाथ में कलावा था ।गले में हिंदू धर्म के लॉकेट थे ।इस बात की पुष्टि अमेरिका में पकड़े गए आतंकी डेविड हेडली ने भी की है । अगर कसाब जिंदा न पकड़ा जाता तो सभी अपराधियों  को हिंदू आतंकी घोषित कर दिया जाता पर यही एक सफल नहीं हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form