देश की प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर 18 शदी की अनमोल तोप को अयोध्या के इनायत नगर थाने में प्रतिस्थापित किया गया !



मिल्कीपुर, अयोध्या।


 इनायतनगर थाना परिसर में प्राचीन भारतीय धरोहर के रूप में 18 वीं सदी की अनमोल तोप स्थापित की गई।जिसका उद्घाटन  इनायतनगर में थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर/ सहायक पुलिस अधीक्षक पलास बंसल के द्वारा किया गया।


80 किलो वजन वाली यह तोप 18 वीं सदी की बनी हुई है। थाना प्रभारी इनायातनगर विजय सेन  सिंह ने इस दुर्लभ तोप का रंग रोशन कराकर थाना परिसर में संरक्षित कराया। इनायतनगर इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया की 18 वीं सदी की इस तोप के संरक्षण का मुख्य उद्देश्य थाने में आने वाले आम जनमानस को प्राचीन भारतीय इतिहास के सामरिक पक्ष से परिचित कराना है। इस तोप का वजन लगभग 80 किलो है। जो कि  प्राचीन काल में कंधे पर रखकर के चलाई जाती थी। इस ऐतिहासिक मौके पर थाना इनायतनगर सर्किल के सारे चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। एसओ कुमारगंज नीरज कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। 


  थाना प्रभारी श्री सिंह ने यह भी बताया कि यह तोप थाना परिसर में  किनारे पड़ी थी। इसमें काफी जंग लग चुके थे।  जिसे देखने के बाद मेरे मन में उत्सुकता जगी और इस ऐतिहासिक तोप का रखरखाव और संरक्षण करके थाना परिसर में स्थापित किया जा रहा है।


इस तोप के समारोह पूर्वक स्थापना के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी पलास बंसल ने कहा कि पुलिस विभाग के लिए यह गौरव का विषय है। कि इनायत नगर थाने में 18 वीं सदी की यह तोप आज भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को अपने हथियारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।हमें अपनी वर्दी और हथियार को हमेशा चुस्त दुरुस्त रखते हुए आमजन में सुरक्षा का विश्वास दिलाना हमारा कर्तव्य है।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form