चार ड्रम ऐसी यस आर विजली कंडक्टर गार्ड को बन्धक बना उठा लेगये चोर! कीमत 14 लाख

 जौनपुर,उत्तरप्रदेश

बरसठी थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव के पास 400 केवी के ट्रांसमिशन निर्माण के लिए रखा चार ड्रम एसीएसआर कंडक्टर चोरों ने गार्ड को बंधक बनाकर उठा ले गए। इस सूचना अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने बरसठी पुलिस को दिया है। चोरी गए सामान की कीमत 14 लाख रुपया बताया गया है।

चार सौ केवी का वाराणसी मछलीशहर जौनपुर पारेषण लाईन का निर्माण का काम चल रहा है। यूपी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के अधीन नोएडा की फर्म आर एस इंट्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड काम करवा रही है। उसी के लिए बड़ेरी गांव के पास काम चल रहा था और उसी के लिए 9 ड्रम एसीएसआर कंडक्टर रखा था। मंगलवार की रात चोरों ने 4 ड्रम एसीएसआर कंडक्टर गार्ड को बंधक बनाकर उठा ले गए।
 सुबह चोरी की जानकारी काम कराने वाली फर्म के साथ विभाग को हुआ तो विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार संदीप कुमार उप खंड अधिकारी विद्युत प्रेषण खंड सेकेंड के साथ कार्यदायी संस्था के सुपर वाइजर राकेश ठाकुर मौके पर पहुच गए और बरसठी थाना पर पहुचकर लिखित शिकायत किया। पुलिस मामले की जाच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form