मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
उत्तर प्रदेश की एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मध्य क्षेत्र द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस कान्सटेबल (कार्यकारी) पुरूष एवं महिला भर्ती परीक्षा 2020 में प्रतिभागी अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे दर्जन भर मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार भर्ती परीक्षा में सॉल्वरों के जरिये धांधली करने के मामले में आरोपी सरगना महेन्द्र सिंह सहित 12 आरोपियों को शुक्रवार को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के महेंद्र सिंह, धनंजय कुमार, गोरखपुर के अशोक कुमार मौर्य, प्रयागराज के जय प्रकाश यादव, देवरिया के अमित सिंह के अलावा विजेंद्र यादव, विकास सिंह, अभिषेक यादव, पिंटू यादव, राम आशीष मिश्र, महेंद्र प्रताप, और अरविंद सिंह शामिल हैं। इनके पास से 11 मोबाइल फोन, 14 आधार कार्ड, छह फर्जी प्रवेश पत्र आदि बरामद हुये हैं। बयान के मुताबिक, पकड़े गये आरोपियों से अलग-अलग एवं एक साथ पूछताछ की गयी तो सामने आया कि महेन्द्र सिंह, अशोक कुमार मौर्या, जय प्रकाश, धनंजय कुमार, विजेन्द्र यादव, महेन्द्र प्रताप यादव एक गैंग चलाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर को बैठाकर अभ्यर्थियों को चयनित कराते हैं। सभी लोग कथित तौर पर अलग-अलग जगह से अभ्यर्थियों को तलाश करते हैं और उनके हुलिए से मिलते-जुलते सॉल्वर की व्यवस्था कर ऑनलाइन केंद्र पर वहां के कर्मचारी से साठगांठ कर सॉल्वर को अभ्यर्थियों की जगह बैठाते थे।