बस्ती, 20 नवम्बर उत्तरप्रदेश
छावनी थाना क्षेत्र के मल्लूपुर निवासी समाजसेवी प्रेरक मिश्रा ने घोरसायें शिव मंदिर के पास ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 134 में स्थित करीब 100 वर्षों पुराना हरा पेड़ जबरिया काट लेने की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। छावनी पुलिस को दिये शिकायती पत्र में प्रेरक मिश्रा ने कहा है कि घोरसायें शिव मंदिर के निकट ग्राम समाज की जमीन पर स्थित हरा पेड़ मल्लपूरु निवासी अमरनाथ मिश्र उर्फ शशि आदि ने जबरिया काट लिया।
हलका लेखपाल के मना करने के बाद भी वे नही माने और ग्राम समाज की जमीन पर लगा पेड़ काटकर बेंच दिया। इससे क्षेत्रीय पर्यावरण को काफी क्षति हुई है साथ ही हरियाली नष्ट कर पर्यावरण को चुनौतियां देने वाले प्रोत्साहित हुये हैं। समाजसेवी प्रेरक मिश्रा ने दाषियों के विरूद्ध कार्यवाही कर हरियाली के दुश्मनों को हतोत्साहित करने की मांग किया है जिससे पर्यावरण की अंधाधुध क्षति रोकी जा सके।