आपसी मार पीट में 10 महिलाओं सहित अनेक घायल !

 


जौनपुर,उत्तरप्रदेश
 मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घिसुवा खुर्द मे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो मे जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें 10 महिलाओं सहित कुल 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के मौके से वापस लौटते ही दोनों पक्ष लाठी डन्डा सरिया लेकर भिड गये।  ग्राम घिसुवा खुर्द मे भारत पाल और पूर्व प्रधान हवलदार पाल के बीच काफी समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। तहसील स्तर से पैमाइश भी हुई है। बावजूद इसके विवाद कायम है। सुबह कहासुनी के बाद 112 नम्बर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाया भी था। लेकिन पुलिस के जाते ही दोनों पक्ष भिंड गये।

 पूर्व प्रधान हवलदार के पक्ष का आरोप है कि विरोधी के उकसावे पर 25-30 लोगों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया। दरवाजा बंद होने के बावजूद छत के सहारे घर मे घुसकर तोड़फोड़ की । कहा कि घर का हर सामान तोड़ डाला है। मौके पर पहुँची पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी और घायलो को सीएचसी भेजा । हवलदार पाल के पक्ष के घायलों मे उनकी 43 वर्षीया पत्नी सुमित्रा  , 60 वर्षीय राजपत पाल पुत्र कलेश्वर 62 वर्षीय तूफानीपाल , 50 वर्षीय  शिवप्रकाश पुत्र पुन्नर ,46 वर्षीय दस्सी   पत्नी शिवप्रकाश , 24 वर्षीया शालू  15 वर्षीय  सोनल  पुत्री शिवप्रकाश , 13 वर्षीय सेजल  पुत्री हवलदार 16 वर्षीया  खुशबू  , 16 वर्षीया अंकुश   पुत्री भागवतप्रसाद तथा दूसरे पक्ष से 52 वर्षीय भारत पाल   पुत्र सुखई 45 वर्षीया अनीता   पत्नी भागीरथी 25 वर्षीया सुमन  पत्नी बडेलाल , 24 वर्शीया भानुमती   पत्नी नागेन्द्रपाल शामिल है।   घायलों की संख्या चैदह से काफी अधिक है लेकिन कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये लोग घायलावस्था मे ही फरार है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form