शासन ने बढ़ा दी खाद्यान्‍न वितरण की तारीख, 07 दिसम्‍बर तक हो सकेगा द्वितीय चक्र का वितरण

 

बस्ती,उत्तरप्रदेश,28 नवम्बर

शासन द्वारा बहुत से जनपदों में खाद्यान्‍न का उठान समय से न हो पाने के कारण माह-नवम्‍बर, 2020 के द्वितीय चक्र में हो रहे नियमित वितरण की अन्तिम तारीख 30 नवम्‍बर 2020 में परिवर्तन करते हुए दिनांक-07 दिसम्‍बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। अब कार्डधारक माह-नवम्‍बर 2020 के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत वितरित हो रहे नि:शुल्‍क गेंहू व चने को 07 दिसम्‍बर तक सम्‍बंधित विक्रेता से प्राप्‍त कर सकेंगे।

 उल्‍लेखनीय है कि इस चक्र में खाद्यान्‍न की अनुपलब्‍धता के कारण शासन द्वारा पोर्टबि‍लिटी वितरण की अनुमति नहीं प्रदान की गयी है। आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त न कर सकने वाले लाभार्थियों में मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न वितरण की तिथि 07 दिसम्‍बर 2020 को रहेगी।

ऊक्त सूचना जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form