उमरिया के प्रधानाचार्य को बर्खास्तगी की मांग

शिक्षणेत्तर कर्मचारियो के साथ प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों पर यदि लगाम नही लगी तो शैक्षिक ऑफरा तफरी हो सकती है


 


बस्ती


आज संतकबीरनगर के  आदर्श ििइन्टर कालेज उमरिया  बाजार के प्रबंधक,प्रधानाचार्य व दो अध्यापको द्वारा  लिपिक चन्द्र यादव की अनैतिक दबाव डाल मर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाने को लेकर प्रताणित करने व मारने पीटने का आरोप है।ऊक्त जनो ने चन्द्र को मारापीटा और  उल्टे  थाने जाने से रोकने का अरोप है।पुलिस द्वारा प्रधानाचार्य ,प्रबन्धक के खिलाफ कार्यवाही न करने का भी आरोप है।


 


ऊक्त बातों को लेकर आज उत्तर माध्यमिक शिक्षक सघ शिक्षणेत्तर सघके मंत्री विजय कुमार द्विवेदी ने सँयुक्त शिक्षा निदेशक श्री मनोज कुमार द्विवेदी से भेंटकर प्रबन्धक और भरष्ट प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन दिया और कहा यदि एक सप्ताह में प्रबन्धक,प्रधानाचार्य व संलिप्त शिक्षकों पर कर्व नही हुई तो सगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा।बताते है सँयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा है विधिक दायरे में जोभी सम्भव होगा कार्रवाई अवश्य होगी।ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालो में रवी प्रकाश सिंह मण्डल अध्यक्ष,शिवकुमार गुप्त जिलाध्यक्ष,रामकृष्ण यादव जिला मंत्री,इंद्र कुमार पांडेय जिला मंत्री सिद्धार्थनगर, प्रभात कुमार पांडेय,विनय शंकर त्रिपाठी,संजीव त्रिपाठी सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


 


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form