,
बस्तीः
राष्ट्रीय लोकदल के युवा राष्ट्रीय महासचिव ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा कि कृषि बिल 2020 के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल 6 अक्टूबर को ट्रैक्टर का काफिले के साथ शांति मार्च निकालकर रूधौली तहसील में ज्ञापन देगा। तैयारियों को लेकर राजभवन में हुई बैठक में रणनीति बनी। राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा किसान विरोधी सरकार किसान हितों पर लगातार कुठाराघात कर रही है।
किसान अपनी ही जमीनों पर बंधुआ मजदूर बनकर रहना कभी बर्दाश्त नही करेगा। राष्ट्रीय लोकदल के अनुशासन समिति के सदस्य खलीलाबाद निवासी नरसिंह चौधरी का स्वर्गवास हो गया।
राजभवन में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी, रायअंकुरम श्रीवास्तव, शिवकुमार गौतम, धनंजय सिंह, सामइन फारूकी, शेर सिंह, सुजीत कुमार शुक्ला, बब्बू खान, पप्पू यादव, उदयभान, मो. कैफ, कमल सोनकर, अतुल सिंह, जवाहर लाल चौधरी, राजकुमार सोनकर, तैयब, अजय सिंह, बदरूद्दीन, रामसुमेर, बब्बू पांडे, लालजी चौधरी, इरशाद हाफिज आदि मौजूद रहे।