15 अक्टूबरउत्तरप्रदेश
कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य लाभ हेतु स्टेडियम में आने वाले ऐसे सभी व्यक्तियों/गणमान्य नागरिको से अपील है कि खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु अत्यन्त सीमित संख्या में शासनादेश के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट स्टेडियम को खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है। उक्त जानकारी प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी संजय शर्मा ने दी है।
उन्होने बताया है कि समाजिक सुरक्षा एवं सेवा को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य लाभ हेतु स्टेडियम में आने वाले व्यक्तियों से अनुरोध है कि वह अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए अन्य स्थान का चुनाव करने का कष्ट करें। उन्होने बताया कि स्टेडियम में वर्तमान में वालीबाल एवं फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के अतिरिक्त किसी अन्य खेल का पंजीकरण नही किया जा रहा है। ऐसे प्रतिभाशाली बालक जो वालीबाल खेल में प्रशिक्षण हेतु इच्छुक हो वह कार्यालय अवधि में स्टेडियम से इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।